Hindi, asked by wwwamanvish8625, 10 months ago

Yuva Kranti Ke Sholay ka Sandesh likhiye​

Answers

Answered by vedant9499
1

युवा क्रान्ति पथ’ पर चलकर राष्ट्रीय जीवन में महापरिवर्तन ला सकते हैं। पर इसकी शुरुआत उन्हें अपने से करनी होगी। अपने अन्तस् में कहीं छुपी-दबी क्रान्ति की चिगांरियों को फिर से दहकाना होगा। व्यवस्थाएँ बदल सकती हैं, विवशताएँ मिट सकती हैं, पर तब जब युवा चेतना में दबी पड़ी क्रान्ति की चिन्गारियाँ महाज्वालाएँ बनें। इनकी विस्फोटक गूंज पूरे राष्ट्र में ध्वनित हो। इनके प्रकाश व ताप को देखकर विश्व कह उठे-युवा भारत जाग उठा है। दुनिया की कोई शक्ति और उसके द्वारा खड़े किए जाने वाले अवरोध अब इसकी राह नहीं रोक सकते।

Answered by efimia
0

'युवा क्रान्ति का शोले’ मधुकांत जी की एक अद्भुत एकांकी हैं जिसमे उन्होंने सामाजिक परिवर्तन की बात पर जोर दिया हैं। उन्होंने युवाओं को महापरिवर्तन के लिए प्रेरित किया हैंं। वो इस पाठ में युवाओं से कहते हैं की समाज को बदलने से पहले तुम्हे खुद को बदलना होगा। अपने भीतर में दबी क्रान्ति को फिर से दहकाना होगा। इस समाज में व्याप्त कुरीतियाँ और विवशताएँ मिट सकती हैं, मगर उसके लिए जरूरी हैं कि युवा चेतना महाज्वालाएँ बनें। इनकी  गूंज में इतना दम हो कि पूरे राष्ट्र में इसकी ध्वनी की गर्जन सुनाई पड़ें। इतना प्रकाश व ताप देखकर विश्व बोल उठे की - भारत जाग उठा है।

#Learn More:

Read more at https://brainly.in/question/4783766

#Learn More:

Read more at https://brainly.in/question/4119327

Similar questions