Hindi, asked by johnfrancis5241, 1 year ago

Yuva palayan vriti desh ki unati ka dyotak

Answers

Answered by durgeshbajpai899
0

Explanation:

भारत देश युवाओं का देश है अर्थात भारत देश में युवा की आबादी 65 फ़ीसदी तक है और आज का युवा भारत के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझता है I भारत का युवा राष्ट्र के प्रति समर्पित है I वह अपने देश की उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है I  भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है परंतु कुछ युवा धन के लालच में दूसरे देश चले जाते हैं और बाद में जब उन्हें यह एहसास होता है की देश के प्रति भी उनकी कुछ जिम्मेदारियां हैं तो वह वापस आकर अपने देश की उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं I हमारे समक्ष ढेरों ऐसे उदाहरण है जिनमें कई युवा वैज्ञानिक नासा में गए थे परंतु कुछ ही समय बाद वापस आकर देश की उन्नति में उन्होंने योगदान दिया I स्वदेश एक फिल्म है जिस पर भी बहुत ही अच्छे ढंग से इस विषय को समझाया गया है I

Similar questions