Hindi, asked by japsahni03, 1 year ago

yuvaon ke liye matdan ka adhikar anuched in hindi​

Answers

Answered by bhatiamona
12

Answer:

लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत होती है 'मत का अधिकार'। मत देने अधिकार सबको है |  

मत के प्रयोग से आम लोग किसी नेता को अपना प्रतिनिधि चुन सकते हैं तो किसी गलत व्यक्ति को उसके पद से विमुक्त भी कर सकते हैं।  देश का भविष्य और उन्नति युवा पीढ़ी पर निर्भर करती है | आज के युवा जोश भी है ईमानदारी भी है जो देश को नई सोच के साथ चला सकते है | युवा किसी भी देश की सबसे बहुमूल्य संपत्ति होता हैं। युवाओं को मत दान करना चाहिए यह उनका भी अधिकार है | देश के युवाओं का ये कर्तव्य भी हैं कि लोगों को मताधिकार का प्रयोग करनें हेतु प्रेरित करें तथा लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व को लोगों तक पहुंचाएं।

Similar questions