Hindi, asked by yatharthvasania1285, 10 months ago

Zameen Aasmaan mai kaunsa samas hai niyam sahit btaye

Answers

Answered by bhatiamona
1

जमीन आसमान में कौन है सा समास है , नियम सहित बताएं :

जमीन-आसमान = जमीन और आसमान

समास भेद = द्वंद्व समास

नियम = द्वंद्व समास में दोनो पद प्रधान होते है, और इन पदों के सामासिक विग्रह में ‘और’, ’तथा’, ’या’, ‘एवं’ जैसे योजक चिह्न लगाये जातें हैं।  दोनों पद का एक-दूसरे का पूरक अर्थ हो सकता है. या दोनो पदों का एक दूसरे के लिये विरोधाभासी अर्थ भी हो सकता है। ‘जमीन और आसमान’ दोनो पदों में विरोधाभासी अर्थ है, पर दोनो पद प्रधान हैं, इसलिये यहाँ पर द्वंद्व समास होगा।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/5881988

वीणापाणि का समास विग्रह

Similar questions