Hindi, asked by chowdhurysrabanti3, 1 month ago

ज़रूरत से ज़्यादा बोलने के क्या क्या दुष्परिणाम हो सकते हैं? स्पष्ट कीजिए।

Answers

Answered by ηιѕн
4

जरूरत से ज्यादा बोलना बहुत अधिक हानिकारक है , जिस प्रकार वर्षा का जल बहुत लाभदायक होता है लेकिन ज्यादा वर्षा के वजह से बाढ़ आ जाती है और तमाम प्रकार के जन-धन की हानि होती है , ठीक इसी प्रकार अधिक बोलना भी बहुत हानिकारक होता है ।

Answered by dharmbir04698
2

Answer:

  • ज्यादा बोलने का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि ज्यादा बोलने से इंसान दूसरे के सामने स्वयं को कभी भी छोटा नहीं समझने देता। भले ही उसे कुछ ना आए लेकिन वह फिर भी अपनी चतुराई दिखाते रहता है। और ज्यादा बोल कर अपने दिमाग को खराब करता रहता है। ज्यादा बोलने से दिमाग की नसें खराब होती है।
Similar questions