Zno+c=Zn+Co जिंक आक्साइड अपचयित हो रहा है
Answers
Answer:
please mark me branilist
Explanation:
2 (1) जिंक ऑक्साइड अपचयित हो रहा
.... दी गई अभिक्रिया में जिंक ऑकसाइड (ZnO) अपचयित हो रहा है, अतः विकल्प (1) सही है। दी गई अभिक्रिया एक रेडॉक्स अभिक्रिया है, जो कि इस प्रकार है...
ZnO + C = Zn + CO
यह अभिक्रिया एक रेडॉक्स अभिक्रिया है। रेडॉक्स अभिक्रिया में एक अभिकारक 'उपचयित' तथा दूसरा अभिकारक 'अपचयित' होता है, इसलिए इस तरह की क्रिया को 'उपचयन-अपचयन' अथवा 'रेडॉक्स अभिक्रिया' कहा जाता है। रेडॉक्स अभिक्रिया में किसी पदार्थ का उपचयन तब होता है, जब उसमें ऑक्सीजन की वृद्धि या हाइड्रोजन का ह्रास होता है और पदार्थ का अपचयन तब होता है जब उसमें ऑक्सीजन का ह्रास होता है अथवा हाइड्रोजन की वृद्धि होती है।
ऊपर दी गई अभिक्रिया में कार्बन का उपचयन हो रहा है और वह CO में परिवर्तित हो रहा है तथा जिंक ऑक्साइड का अपचयन हो रहा है और वह जिंक में परिवर्तित हो रहा है।