0.2. कोरोना संक्रमण के चलते किए गए इस लंबे लोकडाउन मे आपने कौन - कौन नई चीजे सीखी है। इन्हे सूचीबद्ध करे ।
Answers
Answered by
1
मैंने कई नई कलाएं सीखी जैसे की
- चित्र बनाना
- संगीत गाना
- नृत्य करना
- स्वयं का मनोबल बढ़ाने का तरीका
यह सब करके मेरा मन बहुत ही अच्छा हो गया है परन्तु यह सब बिना पढ़ाई किए फिका लगता था परन्तु हमारे विद्यालय से हमे ऑनलाइन पढ़ाई पढ़ाई जा रही है यह सब मुझे पसंद तो आया परांतू एक और बात है जितना मजा विद्यालय में आता है उतना मजा और कहीं नहीं आता है। जब विद्यालय जाते थे तब सोचते थे कि " काब हमारी छुट्टी शुरू होगी " और अभी जब छुट्टी है तब सोचते है कि " कब हमलोग विद्यालय वापिस जा पाएंगे " सच में विद्यालय जैसी और कोई जगह नहीं है।
Explanation :
if you think it is helpful please mark me as a brainlist.
Similar questions