Science, asked by KomalGoel6880, 1 year ago

0.24 g ऑक्सीजन एवं बोरॉन युक्त यौगिक के नमूने में विश्लेषण द्वारा यह पाया गया कि उसमें 0.096 g बोरॉन एवं 0.144 g ऑक्सीजन है। उस यौगिक के प्रतिशत संघटन का भारात्मक रूप में परिकलन कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
70

उत्तर :  

दिया है :  

यौगिक के नमूने का कुल द्रव्यमान = 0.24 g

बोरॉन का द्रव्यमान = 0.096 g  

ऑक्सीजन का द्रव्यमान = 0.144 g

बोरॉन की प्रतिशत मात्रा = (बोरॉन का द्रव्यमान / यौगिक का द्रव्यमान) × 100

= (0.096/ 0.24)×100

बोरॉन की प्रतिशत भारात्मक = 40%

ऑक्सीजन की प्रतिशत मात्रा = (ऑक्सीजन का द्रव्यमान / यौगिक का द्रव्यमान) × 100

= (0.144/ 0.24)×100

ऑक्सीजन की प्रतिशतभारात्मक  = 60%

अत: नमूने में बोरॉन का प्रतिशत भारात्मक = 40% तथा ऑक्सीजन का प्रतिशत भारात्मक  = 60%  

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Similar questions