Hindi, asked by nikhil4220, 11 months ago

(0) 'एक गीत' कविता में किस भाव की प्रधानता है?
(A) रति भाव
(B) उत्साह भाव
(C) हास्य भाव
(D) वात्सल्य भाव​

Answers

Answered by bhatiamona
0

सही जवाब है,

(D) वात्सल्य भाव​

व्याख्या :

‘एक गीत’ कविता में ‘वात्सल्य भाव’ की प्रधानता है। एक गीत कविता डॉ हरिवंश राय बच्चन द्वारा रचित कविता है। यह कविता वात्सल्य भाव से परिपूर्ण है। इस कविता में उन्होंने यह बताने का प्रयत्न किया है कि समय परिवर्तनशील है और निरंतर गतिशील रहता है। समय क्षण मात्र के लिए भी नहीं रुकता। समय किसी की परवाह नहीं करता इसलिए प्रत्येक प्राणी को अपने मंजिल पानी के लिए समय रूपी मार्ग से सामंजस्य बिठाना होगा। यह कविता वात्सल्य भाव से परिपूर्ण है। कवि जीवन में प्यार लिए घूम रहा है। उसकी हृदय रूपी वीणा को किसी के प्रेम ने झंकृत कर दिया है और वह अपनी उसी झंकार के साथ अपने हृदय रूपी को वीणा को लिये दुनिया में लिए घूम रहा है ।

Similar questions