0)
.
झूरी के दोनो बैलो को कहाँ भेज दिया।
Answers
Answer:
झूरी ने दोनों बैलों को गया के घर भेज दिया।
Explanation:
please mark me as the brainliest
झूरी के दोनो बैलो को कहाँ भेज दिया?
झूरी ने दोनों बैलों को अपने साले गया के घर भेज दिया था।
'दो बैलों की कथा कहानी' में गया झूरी का साला था जो झूरी के घर उसके दोनों पालतू बैलों हीरा एवं मोती को मांगने आया था। गया को अपने खेतों के लिए बैलों की आवश्यकता थी इसलिए उसने झूरी से गया के दोनों बैल हीरा और मोती की मांग की। इसीलिए झूरी ने दोनों बैल हीरा और मोती को अपने साले गया के साथ भेज दिया जब गया।
गया जब दोनों बैलों को लेकर अपने घर गया तो उसने ना तो वहां बैलों की भली-भांति देखभाल की बल्कि उनसे कड़ा परिश्रम लेने के बावजूद उन्हें खाने के लिए ठीक-ठाक भोजन नहीं दिया। वह उन्हे मारता भी था। किसी कारण दोनों बैल गया के यहाँ से भागकर वापस अपने मालिक झूररी के यहां आ गए।
#SPJ3
Learn more:
https://brainly.in/question/21615086
कांजीहौस में कितनी घोड़ियाँ कैद थी ? *
पांच
चार
तीन
दो
https://brainly.in/question/41399024
लावारिस पशुओं को बंद करने का स्थान कहलाता है ?