(0)
पा
(ii) पुराने फलों को अपने स्थान से हटते न देखकर लेखक को किसकी याद आती है?
(A) महात्मा गाँधी की
(B) नेताओं की
(C) कालिदास की
(D) बुजुर्गों की
Answers
Answer: सही उत्तर है - नेताओं की
Explanation: पुराने फलों को अपने स्थान से हटते न देखकर लेखक को याद आती है-
- नेताओं की
यह प्रशन शिरीष के फूल पाठ से लिया गेआ है
- शिरीष के फूल से लेखक कहना चाहते है -
उनका मानना है की आज का जीवन अनेक चुनौतियों से भरा हुआ है। द्विवेदी जी हमें सलाह देते हैं कि इन परिस्थितियों में भी, जहाँ हर मोड़ पर शोर और संघर्ष हो, अविचलित रहकर दिमाग तेज बनाए रखना चाहिए। शिरीष का वृक्ष भी अनासक्त योगी की तरह भीषण गर्मी में अचल खड़ा है। यहां तक कि सबसे चुनौतीपूर्ण और अजीबोगरीब स्थितियों में भी वह अपनी जीने की क्षमता को बनाए रखने में कामयाब हो जाता है। पूरे मानव जीवन में चुनौतियाँ और कठिनाइयाँ भी आती हैं।
शिरीष वृक्ष की तरह मनुष्य को भी इन चुनौतियों के आगे हार नहीं माननी चाहिए। अब, हमारा देश भ्रष्टाचार, मानवता के विरुद्ध अपराध, हत्याओं, चोरी और नरसंहार से भरा हुआ है। इन सबके बावजूद, हमें निराश नहीं होना चाहिए; बल्कि, हमें जीवन की चुनौतियों का सामना करते हुए स्थिर और अपने हरदे को भी स्थिर रखना चाहिए।
Learn more aboutशिरीष के फूल here- https://brainly.in/question/23449894
Learn more about द्विवेदी जी here- https://brainly.in/question/12883756
#SPJ6