Hindi, asked by nipunjindal18, 4 months ago

02 सवैया से गोपी के किस मनोभाव का पता चलता है ?
O. श्रीकृष्ण के प्रति असीम अनुराग
O अनन्य भक्ति
O कृष्ण की निकटता​

Answers

Answered by vidhi1128
2

Explanation:

श्री कृष्ण के प्रति असीम अनुराग

Answered by roopa2000
0

Answer:

सवैया से गोपी के श्री कृष्ण के प्रति असीम अनुराग मनोभाव का पता चलता है.

Explanation:

सवैया एक प्रकार का  छन्द है। यह चार चरणों का समपाद वर्णछंद होता है। वर्णिक वृत्तों में 22 से 26 अक्षर के चरण वाले जाति छन्दों को सामूहिक रूप से हिन्दी में सवैया कहने का चलन  है। इस प्रकार सामान्य जाति-वृत्तों से बड़े और वर्णिक दण्डकों से छोटे छन्द को सवैया समझते है। कवित्त - घनाक्षरी के समान ही हिन्दी रीतिकाल में विभिन्न प्रकार के सवैया प्रसिद्ध रहे हैं।

सवैया किसकी रचना है:

इसके रचयिता सुप्रसिद्ध कृष्ण भक्त कवि रसखान जी हैं। इस सवैये में कवि ने कृष्ण और ब्रजभूमि के प्रति अपने अपार प्रेम को अभिव्यक्त करते हुए श्री कृष्ण और ब्रज भूमि से संबंधित वस्तुओं के ऊपर तीनों लोकों, आठों सिद्धियां एवं नव निधियों को लुटाने की बात का वर्णन किया हैं।

सवैया प्रकार:

  • मदिरा सवैया
  • मत्तगयन्द सवैया
  • सुमुखि सवैया
  • दुर्मिल सवैया
  • किरीट सवैया
  • गंगोदक सवैया
  • मुक्तहरा सवैया
  • वाम सवैया

learn more about it

https://brainly.in/question/20182324

https://brainly.in/question/6230891

Similar questions