Hindi, asked by ravi8458, 7 months ago

03-10-2020
लघुपरीक्षा-4
अंक 20
कक्षा-9वींब
समय 45 मिन्ट्स
विषय-हिंदी
निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के लिए सही विकल्प चुनकर लिखिए 15अंक
गांधीवाद में राजनीतिक और आध्यात्मिक तत्वों का समन्वय मिलता है । यही इस वाद की विशेषता है। आज संसार
में जितने भी वाद प्रचलित है वह प्रायः राजनीतिक क्षेत्र में सीमित हो चुके हैं । आत्मा से उनका संबंध-विच्छेद होकर
केवल बाह्य संसार तक उनका प्रसार रह गया है । मन की निर्मलता और ईश्वर-निष्ठा से आत्मा को शुद्ध करना
गांधवाद की प्रथम आवश्यकता है ।ऐस करने से निःस्वार्य बुद्धि का विकास होता है और मनुष्य सच्चे अर्यों में जन-
सेवा के लिए तत्पर हो जाता है । गांधीवाद में सांप्रदायिकता के लिए कोई स्थान नहीं है । इसी समस्या को हल करने
के लिए गांधी जीने
अपने जीवन का बलिदान दिया था।
गांधीवाद का आधार है:
क) राजनीति, आध्यात्म और सांप्रदायिकता
ख) राजनीतिक और आध्यात्मिक तत्व
ग) जनसेवा और आध्यात्म
घ) ईश्वर-निष्ठा और मन की निर्मलता
२.संसार में प्रचलित सारे वाद सीमित हैं :
क) धर्म तक
ख) राजनीतिक क्षेत्र तक
ग) सांप्रदायिकता तक
घ) आत्मा तक
३.गांधी जी ने अपने जीवन का बलिदान दिया:
ख) ईश्वर की भक्ति करते हुए
क) जन सेवा करते हुए
ग) राजनीति करते हुए
घ) सांप्रदायिकता की समस्या को हल करने के लिए
४. आध्यात्मिक शब्द में प्रत्यय का सही विकल्प है।
क)आध्यात्म + इक ख) अध्यात्म + इक
ग) आ + ध्यात्मिक
घ) आध्या + त्मिक​

Answers

Answered by gehnasharma04
0

Answer:

Answer urself

This app is not for the exam answers

Similar questions