03
पोस्टमैन को जूते देने से बेबी बहुत खुश थी। बेबी के विचारों को डायरी के रूप
में लिखें।
10
मार्च
2021
आज का दिन में कैसे भूलूँ!
Answers
Answered by
28
पोस्टमैन को जूते देने से बेबी बहुत खुश थी। बेबी के विचारों को डायरी के रूप में लिखें।
उत्तर : पोस्टमैन को जूते देने से बेबी बहुत खुश थी। दूसरों की खुशी में खुशी ढूँढ़ना सबसे ख़ुशी की बात होती है | यही सबसे बड़ी खुशी है। बेबी ने पोस्टमैन को जूते देकर खुश करने का निश्चय किया। बेबी ने जब देखा पोस्टमैन नंगे पैर अपना काम ईमानदारी से करता है , तब बेबी को लगा कि उनके पास जूते नहीं है या उनके जूते फट गए , और जूते मरमत के लिए गए होगे | बेबी ने उस दिन सोच लिया कि वह अब उन्हें नंगे पैर नहीं घूमने देगी वह उन्हें जूते देगी |
बेबी ने पोस्टमैन को जूते दे दिए | पोस्टमैन बहुत खुश हुआ | जब पोस्टमैन ने बेबी के पैर तरह देगा तो उसका एक पैर नहीं था | यह देखकर पोस्टमैन बहुत दुखी | पोस्टमैन ने अपनी बदली किसी और शहर करवाने को बोल दिया |
Similar questions