Hindi, asked by fathimathnoushiya, 2 months ago

03
पोस्टमैन को जूते देने से बेबी बहुत खुश थी। बेबी के विचारों को डायरी के रूप
में लिखें।
10
मार्च
2021
आज का दिन में कैसे भूलूँ!​

Answers

Answered by bhatiamona
28

पोस्टमैन को जूते देने से बेबी बहुत खुश थी। बेबी के विचारों को डायरी के रूप में लिखें।

उत्तर : पोस्टमैन को जूते देने से बेबी बहुत खुश थी। दूसरों की खुशी में खुशी ढूँढ़ना सबसे ख़ुशी की बात होती है |  यही सबसे बड़ी खुशी है। बेबी ने पोस्टमैन को जूते देकर खुश करने का निश्चय किया। बेबी ने जब देखा पोस्टमैन नंगे पैर अपना काम ईमानदारी से करता है , तब बेबी को लगा कि उनके पास जूते नहीं है या उनके जूते फट गए , और जूते मरमत के लिए गए होगे | बेबी ने उस दिन सोच लिया कि वह अब उन्हें नंगे पैर नहीं घूमने देगी वह उन्हें जूते देगी |

बेबी ने पोस्टमैन को जूते दे दिए | पोस्टमैन बहुत खुश हुआ | जब पोस्टमैन ने बेबी के पैर तरह देगा तो उसका एक पैर नहीं था | यह देखकर पोस्टमैन बहुत दुखी | पोस्टमैन ने अपनी बदली किसी और शहर करवाने को बोल दिया |

Similar questions