1-2 संगति का प्रभाव मनुष्य पर कैसा पडता है ?
-3 आपके विचार से एक सद्गुरू सम्पन्न व्यक्ति क
-4 प्रस्तुत गद्यांश का उपर्युक्त शीर्षक दीजिए-
Answers
संगति का प्रभाव मनुष्य पर कैसा पडता है ?
संगति का प्रभाव मनुष्य जरुर पड़ता है| संगति दो प्रकार की होती है| अच्छी संगति और बुरी संगति | संगति जैसी भी हो हमारे जीवन में असर जरुर करती है| व्यक्ति के पर निर्भर करता वह कोन सी संगति में पड़ता है|
अच्छी संगित व्यक्ति को हमेशा अच्छे रास्ते में ले जाती है| अच्छी संगति से मनुष्य जीवन में सफलता प्राप्त कर सकता है| अच्छी संगति मनुष्य के जीवन में खुशियाँ लाती है|
बुरी संगति व्यक्ति के जीवन को नष्ट कर देती है| बुरी संगति में मनुष्य गलत कार्य करता है| वह जीवन में कभी भी सफल नहीं हो पाता है|
व्यक्ति को हमेशा अच्छी संगति का साथ करना चाहिए|
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आपके विचार से एक सद्गुरू सम्पन्न व्यक्ति कैसा होना चाहिए :
मेरे विचार से एक सद्गुरू सम्पन्न व्यक्ति का व्यक्तित्व मानवता , ईमानदारी, इंसानियत की भावना वाला होना चाहिए| दूसरों के प्रति दया भावना रखने वाला होना चाहिए| दूसरों के प्रति प्रेम भावना वाला होना चाहिए|
सद्गुरू सम्पन्न व्यक्ति का व्यक्तित्व में सत्यवादिता, दयालुता, निष्कपटता, सदाचार, संतोष, पारस्परिक सहयोग- ये सभी नैतिकता के गुण है | अच्छा व्यवहार परिश्रमशीलता, कर्तव्यनिष्ठा, समय-निष्ठा आदि गुण जिस व्यक्ति में होंगे, वह निश्चय ही अपने जीवन में सफल होता है |
समाज में व्यक्ति की जगह उसका व्यक्तित्व बनाता है| यदि मनुष्य का व्यक्तित्व अच्छा होगा | वह व्यक्ति जीवन में बहुत उन्नति करता है| व्यक्ति में दूसरों के लिए जीने का गुण होना चाहिए|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/29081911
खण्ड-"क" 1. निम्न गद्यांश को पढ़कर उत्तर दीजिए।
"जो व्यक्ति सद्गुण संपन्न होते हैं सदारी होते हैं, जनहित ही जिनके जीवन का लक्ष होता है।
Answer:
is gadyansh ka shirshak bataiye