Hindi, asked by qureshnihal, 16 days ago

1. (2) धरती में मैं पैरछिपाता, ( आसमान में शीश उठाता, टिकता हूँ पर चल नहीं पाता, पैरों से हूँ भोजन खाता। please tell me i will mark him brainliest​

Answers

Answered by Jiya0071
1

Explanation:

धरती में मैं पैर छुपाता,

आसमान में शीश उठाता।

हिलता पर कभी चल न पाता,

पैरों से हु भोजन खाता,

क्या नाम है मेरा बोलो?

उत्तर: पेड़

Answered by spchudasama84
1

Answer:

पर हमने आपके दिमाग को सोचने के तरीके को बदले वाली 27 से अधिक Hindi Riddles को इकट्ठा किया है। यह सभी Hindi Riddles उत्तर के साथ है। एक बार Hindi Riddles को पढ़े अगर उसका उत्तर न समज आए तो उस पहेली का उत्तर उसके नीचे ही देख ले।

Riddles का हिंदी मतलब पहेलियाँ होता है। Hindi Riddles को हल करना और पढ़ना एक मजेदार काम में से एक है। जितना ज्यादा Hindi Riddles को पढ़ा जाता है उतना ज्यादा ही ज्ञान ज्ञान बढ़ता है।

एक समय ऐसा भी आता है जब किसी को Hindi Riddles का उत्तर नहीं आता है। इसका कारण Hindi Riddles को सही से समझ न पाना या फिर एक ऐसी पहेली को पढ़ना जो पहले कभी न पढ़ा गया हो।

यह भी पढ़ें: पहेली बूझो तो जाने उत्तर के साथ

1.दूर के दृश्यों को वह,

घर पर दिखलाता है।

उसका नाम बताओ बच्चो,

वह सबके मन को भाता हैं।

उत्तर: दूरदर्शन

2.मेरे शरीर में दस खिडकिया

उंगली डाल घुमाओ जी

जिससे चाहो करो तुम बात

अपना हाल सुनाओ जी

Similar questions