Geography, asked by geetgrover7545, 1 year ago

1:50,000 मापक पर एक आलेखी मापनी की रचना कीजिए जिसमें किलोमीटर एवं मीटर पड़े जा सके।

Answers

Answered by BRAINLYBOOSTER12
5

Answer:

nice work bro woowwww so l

hhju

yioopp

wjjjjjyuuu

Explanation:

the nuece way to si is that

Answered by bhatiamona
10

प्रचलित परिपाटी के अनुसार एक आलेखी मापनी बनाने के लिए लगभग 15 सेंटीमीटर लंबाई ली जाती है।

यहां पर एक अनुपात 50,000 का मतलब है, मानचित्र की एक इकाई दूरी धरातल की 50,000 इकाइयों को प्रदर्शित करती है। इसका मतलब है कि 1 सेंटीमीटर 50000 सेंटीमीटर को व्यक्त करता है।

इसलिए 15 सेंटीमीटर = 50000 × (15/100000) किलोमीटर को व्यक्त करता है।

15 सेंटीमीटर = 7.5 किलोमीटर

जो कि 7.5 किलोमीटर पूर्णांक नहीं है, इसलिए हम 5 या 10 को पूर्णांक के रूप में मान सकते हैं।

इस तरह प्रश्न में 7.5 का निकटतम मान 5 को हम पूर्णांक के रूप में दे सकते हैं। इस तरह 5 किलोमीटर को रेखा की लंबाई में व्यक्त करने के लिए निम्नलिखित गणनायें करेंगे...

7.5 किलोमीटर को 15 सेंटीमीटर की रेखा के द्वारा व्यक्त किया जा सकता है।

5 मीटर 15/×(5/7.5) के द्वारा व्यक्त किया जाएगा और 0.5 को 10 सेंटीमीटर की रेखा के द्वारा व्यक्त किया जाएगा।

आलेखी मापनी को निम्नलिखित चरणों बनाया जा सकता है। सबसे पहले 10 सेंटीमीटर की एक सीधी रेखा खींचकर उसे 5 बराबर मुख्य भागों भागों में बांट लें। बाएं तरफ वाले मुख्य भाग को छोड़कर दाएं तरफ के प्रत्येक भाग 1 किलोमीटर का मान प्रदान कर देते हैं। इस तरह बायें तरफ के भाग को 10 बराबर भागों में बांटकर जीरो से शुरू करते हुए हर भाग को 100 मीटर के मान के द्वारा चिन्हित करें। जिसे दो चार या पांच भागों में बांटा जा सकता है और प्रत्येक उपभागों के लिए 500, 250 या 200 मीटर के मान रखे जा सकते हैं।

भूगोल में प्रयोगात्मक कार्य पाठ से  संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/15944811

निम्न मापनी के प्रकथन को निरूपक भिन्न में बदलें।

(i) 5 सेंटीमीटर, 10 किलोमीटर को व्यक्त करता है।

(ii) 2 इंच के द्वारा 4 मील व्यक्त होता है।

(iii) 1 इंच के द्वारा 1 गज व्यक्त होता है।

(iv) 1 सेंटीमीटर, 100 मीटर को व्यक्त करता है।

https://brainly.in/question/15944813

निरूपक भिन्न को कोष्ठक में दी गई माप-प्रणाली के अनुसार मापनी के प्रकथन में परिवर्तित करें:

(i) 1: 100,000 (किलोमीटर में)

(ii) 1:31,680 (फलांग में)

(iii) 1:126,720 (मील में)

(iv) 1: 50,000 (मीटर में)

Similar questions