Hindi, asked by harsh2375, 4 months ago

1-अंतरिक्ष में भारत
2-मेरे जीवन का लक्ष्य
3-मोबाइल फोन -सुविधा या असुविधा
4-मेरा प्रिय खेल
5-किसान समस्या
write any one essay in hindi please its a huge request ​

Answers

Answered by harshita1910
1

Answer:

3. मोबाइल फ़ोन-सुविधा या असुविधा

आज का युग याने की मोबाइल का युग। जिसे देखो वो मोबाइल पर ही लगा रहता है। वैसे तो मोबाइल हमें काम आसान करने के लिया प्राप्त हुआ है परन्तु आज के लोग इसे दिनभर लेके बैठे रहते है। खुद से ज्यादा मोबाइल को समय देते है। इसके फायदे बहुत है तो नुकसान भी बहुत है।

मोबाइल ने हमारी पूरी जीवनशेली ही बदल दी है। कहा लोग पुराने ज़माने में खत लिखा करते थे और कहा अब लोग एक मैसेज से अपना सन्देश भेज देते है। पुराने काल मे लोगो को खत का इंतजार हुआ करता है और उस इंतजार का मज़ा भी अलग ही हुआ करता था। और आज लोगो को भजे हुए मैसेज का जवाब तक नहीं देते है। पहले यादे तस्वीरों मे नहीं दिल मे हुआ करती थी और आज कैमरे मे। शुभ समचार दुःखद समाचार का भी अपना ही एक अलग रूप था। पहले विद्यार्थी किताबें पढ़ कर ज्ञान प्राप्त करते थे और आज एक क्लिक मे सारी जानकारी गूगल मिल जाती है। यह सब काम एक ही उपकरण से हो सकता है और वो है मोबाइल। इसने हमारी जिंदगी को आसान बना दिया है।

लेकिन इस उपकरण के कई नुकसान भी है। जैसे दिन भर बच्चे पढ़ने के बजाय मोबाइल पर गेम खेलते है या कोई ऐसी चीज़े जानने और समझने की उनकी उम्र ही नहीं है। बच्चे तो बच्चे बड़े भी इसके आदि हो चुके है। बच्चा रोये तो मोबाइल पकड़ा दिया जाता है जिससे वो छोटी उम्र से उसका आदि होजाता है। और फिर उसकी दिमाग़ और आँखों पर प्रभाव पड़ता है। मोबाईल एक सुविधा है पर तब भी है ज़ब इसे सिमित मात्र मे उपयोग किया जाये।

Similar questions