Science, asked by kanuschruthi8391, 1 year ago

1. Ag2O तथा
2. Cus यौगिकों के नाम बताइये।

Answers

Answered by aditya030424
0

Answer:

silver oxide and copper sulphide

Answered by abhi178
0

1. Ag2O ⇒सिल्वर (I) ऑक्साइड

2. Cus ⇒कॉपर (II) सल्फाइड

1. Ag (सिल्वर) धातु है जो ऑक्सीजन से संयोग कर सिल्वर ऑक्साइड बनाता है । सिल्वर की परमाणु संख्या 47 है अतः कुल इलेक्ट्रॉनों की संख्या 47 होगी।

सिल्वर का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास [Kr]4d¹⁰5s¹

अतः, वैलेंस कक्ष में इलेक्ट्रान की संख्या 2 है इसीलिए Ag की valency , 1 होगी ।

जबकि ऑक्सिजन कि valency , 2 है इसीलिए सिल्वर और ऑक्सिजन संयोग कर Ag2O बनेगा ।

2. Cu (कॉपर ) भी धातु है जो ऑक्सिजन से संयोग कर कॉपर ऑक्साइड बनाता है । कॉपर की परमाणु संख्या 29 है , अतः इसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास होगा [Ar]3d¹⁰ 4s¹ . कॉपर का ऑक्सिडेशन दो रूपों में पाया जाता है Cu¹+(cuprus), Cu²+ (cupric)

यहां Cus को क्यूपरिक सल्फाइड भी कहा जाता है ।

Similar questions