Science, asked by andy3488, 1 year ago

किसी आयनिक यौगिक का सूत्र ज्ञात करने में कौन सहायता करता है?

Answers

Answered by YasirThakur
0

Answer:

आयनिक नवर सहायता करते हैं

Answered by shishir303
0

किसी आयनिक यौगिक का सूत्र ज्ञात करने में उस आयनिक यौगिक पर उपस्थित आवेश से सहायता मिलती है।

एक परमाणु के द्वारा दूसरे परमाणु पर इलेक्ट्रॉन के स्थानांतरित होने से जो रासायनिक बांड बनता है, उसे आयनिक यौगिक कहते हैं।

आयनिक यौगिक सामान्यता क्रिस्टलीय ठोस कठोर और भंगुर प्रकृति के होते हैं। इनका गलनांक ऊंचा होता है। यह ध्रुवीय विलायकों को जैसे कि जल में विलेय होते हैं और अध्रुवीय विलायकों को जैसे के बेंजीन में अविलेय होते हैं। यह उस्मा का सुचालक होते हैं और अपनी गलित अवस्था में विद्युत के प्रति चालक होते हैं। आयनिक यौगिक तीव्र गति से अभिक्रियाएं प्रदर्शित करते हैं।

Similar questions