Science, asked by Amil3920, 9 months ago

सरल मूलक किसे कहते हैं ?

Answers

Answered by harivairamoy854l
0

Answer:

मूलक  तत्वों के ऐसे समूह को कहते हैं, जो यौगिकों में एक रासायनिक तत्व सा व्यवहार करता है। यौगिकों में यह किसी तत्व का स्थान ले सकता है अथवा उसे विस्थापित कर सकता है। मूलक में असंयुक्त बंधुता होती है, जिससे यह असंयुक्त दशा में साधारणतया स्थायी नहीं होता, यद्यपि कुछ मूलक, जैसे कार्बोनिल और नाइट्रोसिल असंयुक्त पाए गए हैं।

Similar questions