Hindi, asked by diksha1650, 1 month ago

1. अपने भाई के जन्म-दिवस के उत्सव पर अपने मित्र को निमंत्रण-पत्र लिखिए।

Answers

Answered by Anonymous
34

\color{fuchsia}{\quad\sf{Answer♡}}</p><p>

सी-4, राजाजीनगर

बेंगलूरू – 10

दिनांकः 10 जुलाई, 2019

प्रिय मित्र नरेश,

मित्र, तुम जानते ही हो के अनुज सत्येन्द्र का जन्म दिन 2 अगस्त को है। तुम्हें यह जानकर अत्यंत खुशी होगी कि इस बार भी इमारा परिवार सत्येन्द्र का जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से मना रहा हैं। अगर इस अवसर पर तुम आ जाते हो तो दुगुना आनंद आएगा। इस बार कोई बहाना नहीं चलेगा। कम से कम चार से पाँच दिन का समय लेकर आना। मैसूरु घूमने भी चलेंगे। चाचा चाची को मेरा चरण-स्पर्श कहना। अपने छोटे भाई को प्यार।

तुम्हारा मित्र

वसंत सेवा में,

नरेश कुमार

201, श्री गुरु लेआऊट

हनुमंतपुरा

तुमकुर – 572 104.

Similar questions