___1) अपनी कक्षा में आए छात्र के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए संवाद लिखिए।
2) प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर फीस माफी के लिए आवेदन कीजिए।
__3) यत्र नार्यस्तु पूज्यते रमन्ते तत्र देवता पर अनुच्छेद लिखिए।
4) उपसर्ग लगाकर शब्द बनाइए।
पर, गैर, परा, उप
5) उनका फैसला पाठ में पिता और पुत्र में से किसका फैसला उचित था, तर्क देकर
समझाए।
Answers
अपनी कक्षा में आए छात्र के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए संवाद लिखिए।
छात्र1: हेलो , मेरा नाम अक्षय है , क्या तुम्हारा पहला दिन है कक्षा में |
छात्र2: हेलो मेरा नाम रोहित है , हाँ मेरा आज पहला दिन मैं नया आया हूँ |
छात्र1: आप कहाँ से आए हो ?
छात्र2: मैं दिल्ली से आया हूँ , मेरा पापा का तबादला हुआ है , हमने शिमला में शिफ्ट किया |
छात्र1:अच्छा , फिर कैसा लग रहा है शिमला आपको ?
छात्र2: मुझे बहुत अच्छा लग रहा है , यह स्कूल भी अच्छा है |
छात्र1: मैं तो शिमला में रहता हूँ , मेरा घर तो शिमला में है |
छात्र2: यह बहुत अच्छी बात है |
छात्र1: आज से हम दोस्त हुए |
छात्र2: ठीक है |
प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर फीस माफी के लिए आवेदन कीजिए।
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
डी. ए. वी पब्लिक स्कूल,
शिमला
मान्यवर महोदय,
विषय: प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर फीस माफी के लिए आवेदन पत्र ।
सविनय निवेदन यह है की मैं आपके विद्यालय में कक्षा आठवीं -क का विद्यार्थी हूँ। मेरे पिताजी एक बिल्डिंग में सफाई का काम करते है। उन्हें जो मासिक वेतन मिलता है,उससे बड़ी कठिनाई से हमारा घर चलता है। मेरी और एक छोटी बहन भी है,उसकी भी पढ़ाई का खर्चा मेरे पिताजी को उठाना पड़ता है।
मैं हमेशा पढ़ाई में प्रथम स्थान लाता हूँ। खेलों में भी मैंने अनेक पुरस्कार जीते है। सभी शिक्षक मेरे काम और बर्ताव से बहुत खुश है। आपसे निवेदन है कि,कृपया आप मेरी विद्यालय की फीस माफ कर दे, जिससे मैं अपनी पढ़ाई जारी रख सकूं। आपकी महान कृपा होगी |
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी,
राकेश शर्मा
(कक्षा आठवीं -क)
दिनांक: 2-08-2020
4) उपसर्ग लगाकर शब्द बनाइए।
पर, गैर, परा, उप
उप = उपग्रह, उपनेत्र, उपकार
परा=पराधीन, पराजय, परतंत्र
गैर= गैरवाजिब, गैरकानूनी
Answer:
after some time I will tell you