Hindi, asked by cherry252, 10 months ago

1.अपने मित्र को कॉरोना वायरस से बचाव के उपाय बताते हुए एक पत्र लिखिए।
2. 'लाकडाउन में समय का सदुपयोग 'विषय पर अनुच्छेद (Paragraph) लिखिए।
3. कोरोना वायरस के सम्बन्ध मे माता (Mother) पुत्र (Son)के बीच संवाद लिखिए। जब वायरस आपके मौहल्ले में फैल गया है।



Please answer fast, only this please help me, send fast...... Please
Best answer will be brainlist surely and please send me the answers


Answers

Answered by bhavikachopra50
1

प्रिए सखी आरुषि,

आशा है कि तुम और तुम्हारे परिवार के सभी सदस्य सकुशल है।में थोड़ा घबराई हुई थी क्यूंकि आजकल पूरे विश्व में कोरोनावायरस के कारण लाखो लोग हॉस्पिटल में बीमार हैं और हजारों लोगों को मृत्यु हो गई है।

इसीलिए जितना हो सके लोकडाउन का पालन करो और घर में रहो।घर को साफ रखो और अपने हाथ बार बार कम से कम बीस सेकंड तक साबुन से या सांइटिज़ेर से धोये। इस वायरस की अभी तक कोई दवाई नहीं बनी।इसीलिए बचाव ही एक मात्र उपाय है इस समय।अपना और अपने परिवार का ध्यान रखो।

तुम्हारी प्रिया सखी,

भाविका

आशा है की यह आपके लिए मददगार होगा ।।

Similar questions