Hindi, asked by hiyamichelle, 6 months ago

1)अपने विदयालय में पीने के पानी की उचित व्यवस्था करवाने हेतु प्रधानाचार्या जी को पत्र लिखिए ।​

Answers

Answered by shabanamshabnam91
6

Explanation:

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

महात्मा गांधी स्मारक विद्यालय,

विषय- पानी की उचित व्यवस्था कराने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं कक्षा 6th की छात्रा हूंl हमारे विद्यालय में कई दिनों से गंदा पानी आ रहा हैl कई बार तो बिल्कुल पानी नहीं आता हैl इस कारण बाहर से पानी की बोतल खरीदनी पड़ती हैl आपसे आशा है कि आप जल्द से जल्द पानी की उचित व्यवस्था करें ताकि हमारी पानी की परेशानी दूर हो सकेl कई विद्यlर्थियों को तो गंदा पानी ही पीना पड़ता है यl उन्हें प्यासा ही रहना पड़ता हैl

आशा है कि आप उसका उचित समाधान निकालेंगेl

धन्यवाद

आपकी आज्ञाकारी छात्र/छात्रा

Aanchal

Similar questions