1.
Assignment + Work sheet (2021-2022)
पठित गद्यांश और पद्यांश
निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्नों के उचित विकल्प चुनें-
जैसे मैं उठी, मैंने अपने हाथ जोड़े और मैं अपने रज्जू नेता अंगदोरजी के प्रति आदर भाव से
झुकी।अंगदोरजी जिन्होंने मुझे प्रोत्साहित किया और मुझे लक्ष्य तक पहुंचाया। मैंने उन्हें बिना
ऑक्सीजन के एवरेज की दूसरी चढ़ाई चढ़ने पर बधाई भी दी। उन्होंने मुझे गले से लगाया और मेरे
कानों में फुसफुसाया, “ दीदी, तुमने अच्छी चढ़ाई की। मैं बहुत प्रसन्न हूं।" कुछ देर बाद सोनम
पुलजर पहुंचे और उन्होंने फोटो लेनी शुरू कर दी।
इस समय तक ल्हाटू ने हमारे नेता को एवरेस्ट पर हम चारों के होने की सूचना दे दी थी। मेरे
हाथ में वॉकी टॉकी दिया गया। कर्नल कूलर हमारी सफलता पर बहुत प्रसन्न थे। मुझे बधाई देते हुए
उन्होंने कहा, मैं तुम्हारी इस अनूठी उपलब्धि के लिए तुम्हारे माता-पिता को बधाई देना चाहूंगा!"
वे बोले कि देश को तुम पर गर्व है और अब तुम ऐसे संसार में वापस आओगी, जो तुम्हारे अपने पीछे
छोड़े हुए संसार से एकदम भिन्न होगा।
क) रज्जू शब्द का क्या अर्थ है ?
(i) सहयोग
(iii) साथ
ख) कौन किसके प्रति आदर भाव से झुका?
(i) ल्हाटू-अंगदोरजी
(ii) अंगदोरजी-बचेंद्रीपाल
(iii) बचेंद्री पाल - अंगदोरजी (iv) इनमें से कोई नहीं
ग) मैंने उन्हें बिना-------एवरेस्ट की. -चढ़ाई चढ़ने पर बधाई भी दी। (रिक्त स्थानों
।
के लिए उचित विकल्प चुनें)
(9 दूसरी, ऑक्सीजन
(ii) ऑक्सीजन, दूसरी
(ii) अक्सीजन- दूसरी (iv) सभी उचित है
घ) फोटो लेने किसने शुरू कर दी थी?
पुलजर
ने (ii) अंगदोरजी ने
(iii) ल्हाटू ने
(iv) लेखिकाने
ङ) माता पिता को बधाई देने की बात किसने की?
(1) अंगदोरजी ने (ii) बचेंद्री पालने
(i) आगे
(iv) रस्सी
(i) सोनम
Answers
Answered by
0
Answer:
mark me brainlist drop some thans
Explanation:
Similar questions