1.
बार- बार बिजली जाने की समस्या को लेकर दो
महिलाओं के बीच बातचीत लिखिए।
wrong answer will be reported
Answers
Answer:
रेनू : आज सुबह से ही चार बार बिजली जा चुकी है ।
नीता : अरे बस गर्मी शुरू होते ही ये खेल शुरू हो जाता है ।
रेनू : गर्मी के मौसम में जैसे ही मांग बढ़ती है तो बिजली विभाग की आपूर्ति ही गड़बड़ा जाती है ।
नीता : अरे बिजली विभाग की आपूर्ति जो गड़बड़ाती है वो तो अलग बात है यहाँ तो हमारा सारा काम गड़बड़ा जाता है ।
रेनू : हमारा तो हमारा यहाँ तो बच्चे ही कितने परेशान हो रखे हैं ।बच्चों की परीक्षाएं भी शुरू होने वाली हैं और रात को जैसे ही पढ़ने बैठते हैं वैसे ही बिजली चली जाती है ।
नीता : सही कह रही हो रेनू । यदि लोग बिजली का उपयोग ढंग से करें तो इन समस्याओं से तो न जूझना पड़े। लेकिन लोगों को तो फ़ालतू बिजली जलाने का शौक है । बिजली और पंखा फ़ालतू चलते रहते हैं और उन्हें कुछ फर्क ही नहीं पड़ता ।
रेनू : तुम ठीक कह रही हो । इसी वजह से ओवरलोडिंग के कारण बिजली भी ठप्प हो जाती है ।
नीता : कुछ लोगों ने तो बिजली का कनेक्शन ही नहीं लिया हुआ है और तारों पर टांका मार कर अपने घर की बिजली चला रहे हैं । बिजली की चोरी के कारण भी आपूर्ति पूरी नहीं हो पाती ।
Explanation:
मुझे लगता है अपको मदद हो