Hindi, asked by parmarnilesh9, 11 months ago

(1) बेटी सहारा बनने के लिए क्या-क्या करेगी?
(2) बेटी दुनिया को कैसे समझना चाहती है?​

Answers

Answered by bhatiamona
41

(1)  बेटी सहारा बनने के लिए क्या-क्या करेगी?

उतर बेटी सहारा बनने के लिए तारा बनकर चमकना चाहती है, चांद की तरह गगन पर छा जाना चाहती है ताकि वह अपनी चमक से ही धरती पर उजाला कर सके अर्थात बेटी  चाहती है कि वह अपनी योग्यता के प्रकाश से, अपनी क्षमता और अपनी सामर्थ्य से, अपने गुणों से इस जगत को प्रकाशित करें और यश कमाए। अपना नाम रोशन करे, और अपने माता-पिता आदि का नाम रोशन करे।

(2)  बेटी दुनिया को कैसे समझना चाहती है?​

उतर बेटी पढ़ लिखकर कुछ योग्य बन कर और कोई अच्छा पद प्राप्त कर मेहनत से आगे बढ़ते हुये दुनिया को समझना चाहती है। बेटी चाहती है कि वो पढ़ लिखकर किसी योग्य बन जाए और कोई अच्छी नौकरी अथवा उसके योग्य कोई कार्य उसे मिल जाये। वह वो कार्य करने लगे, जिसमें  वो अपनी मेहनत से अपने कार्यों को आगे बढ़ाते हुए अपनी मेहनत के दम पर अपना कोई मुकाम बनाये और इस दुनिया को समझे।

Answered by vinitabhadoriya7
0

Answer:

thankss for your answer

Similar questions