Hindi, asked by shubhamkabra691, 5 months ago

(1) 'बच्चे मेदान की ओर गए है। रेखांकित में पदबंध है

(अ) सर्वनाम पदबंध

(स) क्रिया पदबंध

(ब) संज्ञा पदबंध

(द) क्रियाविशेषण पदबंध


Answers

Answered by bhatiamona
0

(1) 'बच्चे मेदान की ओर गए है। रेखांकित में पदबंध है

इसका ही जवाब है :

मैदान की ओर : क्रिया विशेषण पदबंध

क्रिया विशेषण पदबंध में क्रिया की विशेषता बताने वाले शब्दों के समूह को अर्थात पदबंध को क्रिया विशेषण पदबंध कहते है।

व्याख्या :

पदबंध : जब एक से अधिक पद मिलकर संज्ञा का काम करें ,तो उस पदबंध को संज्ञा पदबंध कहते है |

क्रिया विशेषण पदबंध के उदाहरण

पिछले दिनों की अपेक्षा आज ठंठ अधिक है।

आगरा से हिमाचल तक एक लंबा मार्ग है।

मोहन पहले की अपेक्षा बहुत तेज दौङा।

कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है।

Answered by sunilkhalasi701
0

Answer:

पूर्ििाक्येन उत्तरं वलित-

(i) चतुदविवर्षवपयवन्तं िवेबाला कवद्यालयेक ं क म् कन:िुल्कं प्राप्नुवन्तन्त ?

Similar questions