Hindi, asked by gyangya, 1 year ago

1. भारत महिमा इस कविता पर पद्य विश्लेषण कीजिए :

Attachments:

Answers

Answered by mchatterjee
223
१) भारत महिमा कविता ‌के रचनाकार हैं जयशंकर प्रसाद।

२) भारत एक परिवार है। इसकी विशेषता को कवि ने हमें बताने का प्रयास किया है।

३) पसंदीदा पंक्ति है-- किसी का हमने छीना नहीं, प्रकृति का रहा पालना यहीं
हमारी जन्मभूमि थी यहीं, कहीं से हम आए थे नहीं।

४) यह भारत भूमि जन्म से ही हमारी है इस भारत को हमने किसी से छीन कर हासिल नहीं किया है। प्रकृति ने हमें पाला है यह हमारी भूमि है थी और हमेशा रहेगी।

५)भारत के प्रति अटूट प्रेम और श्रद्धा रखना चाहिए।
Answered by janasoumen578
122

this is perfect answer

Attachments:
Similar questions