World Languages, asked by yashfauzdar2006, 6 months ago

(1) 'भारयितुम' अस्तिन पदे कः प्रत्ययः अस्ति?​

Answers

Answered by anandrenuka4
1

Explanation:

विभक्ति रहित मूल शब्द के अन्त में, अर्थसहित शब्द को बतलाने के लिए जो शब्द अथवा वर्ण प्रयुक्त होता है, उसे प्रत्यय कहते हैंविभक्ति रहित मूल-शब्द को संस्कृत व्याकरण में प्रकृति कहा जाता हैयह प्रकृति दो प्रकार की होती है धातु और प्रातिपदिक

इस प्रकार धातु और प्रातिपदिक के बाद जो वर्ण प्रयुक्त किया जाता है वह प्रत्यय होता हैजैसे-‘रामः’ इस शब्द में ‘राम’ प्रातिपदिक है, और विसर्ग (सु) प्रत्यय हैउसी प्रकार पठित्वा’ इस शब्द में ‘पद्’ धातु है और ‘क्त्वा’ प्रत्यय है

प्रत्यय पाँच प्रकार के होते हैं, जैसे-

. विभक्ति-प्रत्यय,

. कृत् प्रत्यय,

. तद्धित प्रत्यय,

. स्त्री-प्रत्यये तथा

. धात्ववयव-प्रत्यय

Similar questions