Science, asked by mananmoosewala, 11 months ago


1. भौतिक और रासायनिक गुणों के आधार पर पदार्थ का वर्गीकरण कीजिए​

Answers

Answered by rpsrana08
19

Answer:

पदार्थों का वर्गीकरण की जानकारी

दुनिया में जो भी वस्तु जिस भी सामग्री की बनी होती है. और जो स्थान व्यक्ति है. जिसका द्रव्यमान होता है .वह पदार्थ कहलाती है कोई भी पदार्थ किसी भी अवस्था में मिल सकता है. जैसे कि ठोस अवस्था में द्रव्य अवस्था में या गैसीय अवस्था में और कुछ पदार्थ ऐसे होते हैं जो हमें तीनों अवस्था में मिल जाते हैं. जैसे कि पानी अगर पानी की बर्फ बना दें तो वह ठोस अवस्था में हो जाता है .और अगर उसे गरम कर दें तो वह गैसीय अवस्था में हो जाता है और अगर पानी को सामान्य तापमान पर रखे तो वह तरल बना रहता है.

Explanation:

वस्तुओं द्वारा घिरा हुआ स्थान उस वस्तु का आयतन कहलाता है सभी वस्तुएं सिद्धांतों खेलती हैं लेकिन समान रुप से नहीं करती कुछ वस्तुएं कम स्थान गिरती है और कुछ वस्तुएं ज्यादा स्थान गिरती है जैसे की एक किताब एक पेन के मुकाबले ज्यादा स्थान गिरेगी सभी वस्तुओं का भार होता है लेकिन उन सभी वस्तुओं का भार उनके अणुओं के ऊपर निर्भर करता है दो समान आकार की वस्तुओं का भार अलग अलग हो सकता है जैसे कि पारा का भाग पानी के मुकाबले ज्यादा होता है और सभी पदार्थों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है.

Similar questions