1. बहुवैकल्पिक प्रश्न :(i) निम्नलिखित में से कौन सी एक अनुक्रमिक प्रक्रिया है? (क) निक्षेप (ख) ज्वालामुखीयता (ग) पटल-विरूपण (घ) अपरदन (ii) जलयोजन प्रक्रिया निम्नलिखित पदार्थों में से किसे प्रभावित करती हैं?(क) ग्रेनाइट (ख) क्वार्ट्ज़ (ग) चीका (क्ले) मिट्टी (घ) लवण (iii) मलवा अवधाव को किस श्रेणी में सम्मिलित किया जा सकता है? (क) भूस्खलन (ख) तीव्र प्रवाही बृहत् संचलन (ग) मंद प्रवाही बृहत् संचलन (घ) अवतलन/धसकन
Answers
Answer:
(i) अपरदन एक अनुक्रमिक प्रक्रिया है ।
दिए गए विकल्पों में से विकल्प (घ) अपरदन सही उत्तर है।
(ii) जलयोजन प्रक्रिया लवण को प्रभावित करती हैं।
दिए गए विकल्पों में से विकल्प (घ) लवण सही उत्तर है।
(iii) मलवा अवधाव को मंद प्रवाही बृहत् संचलन श्रेणी में सम्मिलित किया जा सकता है।
दिए गए विकल्पों में से विकल्प (ग) मंद प्रवाही बृहत् संचलन सही उत्तर है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 30 शब्दों में दीजिए :
(i) अपक्षय पृथ्वी पर जैव विविधता के लिए उतरदायी है। कैसे?
(ii) बृहत् संचलन जो वास्तविक, तीव्र एवं गोचर/अवगम्य (Perceptible) हैं, वे क्या हैं? सूचीबद्ध कीजिए। (iii) विभिन्न गतिशील एवं शक्तिशाली बहिर्जनिक भू-आकृतिक कारक क्या हैं तथा वे क्या प्रधान कार्य संपन्न करते हैं?
(iv) क्या मृदा निर्माण में अपक्षय एक आवश्यक अनिवार्यता है?
https://brainly.in/question/11902052
jdhdjdjririrjrjjrnrbrbrrj