Hindi, asked by aman469693, 1 year ago

1. 'चौरासी वैष्णवन की वार्ता' के रचयिता हैं-
(i) विट्ठलनाथ । (ii) गोकुलनाथ
(iii) नाभादास
(iv) चतुर्भुजदास।​

Answers

Answered by ynaman1715gmailcom
10

Answer:

chaurasi Vaishnav ki varta ke rachaita Vitthal nath hai

Answered by bhatiamona
3

Answer:

सही उत्तर...

(ii) ‘गोकुलनाथ

‘चौरासी वैष्णवन की वार्ता’ के रचयिता गोकुलनाथ हैं। यह गद्य ग्रंथ ब्रज भाषा में लिखा गया है। इसमें महाप्रभु वल्लभाचार्य जी के पुष्टि संप्रदाय के शिष्यों की कथाएं संकलित हैं। ‘गोकुलनाथ’ जिन्हें ‘गोस्वामी गोकुलनाथ’ के नाम से जाना जाता है, वल्लभ संप्रदाय की आचार्य परंपरा के यशस्वी प्रचारक लेखक रहे हैं। गोस्वामी गोकुलनाथ गोस्वामी विट्ठलनाथ के चौथे पुत्र थे। इनका जन्म विक्रम संवत 1608 को प्रयाग के पास एक गांव अडे़ल में हुआ था। यह भी अपने पिता के समान विद्वान थे और  इन्होंने संस्कृत-हिंदी में शिक्षा प्राप्त करने के बाद लेखन कार्य शुरु किया। गोकुलनाथ ने हिंदी साहित्य में अपने रचनायें वार्ता साहित्य के रूप मे लिखीं।  गोकुलनाथ ने दो वार्ता ग्रंथों की रचना की ‘पहला चौरासी वैष्णवन की वार्ता‘ और दूसरा ‘दो सौ बावन वैष्णवन की वार्ता’। उनके द्वारा रचित अन्य ग्रंथो में 'वनयात्रा', 'नैत्य-सेवा-प्रकार', 'बैठक चरित्र', 'घरू वार्ता', 'भावना', 'हास्य प्रसंग' आदि हैं।

Similar questions