Hindi, asked by harshpatil101010, 3 months ago

(1) डॉ.अब्दुल कलाम
प्रस्तावना जन्म एवं बचपन
योगदान
मृत्यु- उपसंहार।
शिक्षा - गृहस्थ जीवन एवं व्यवसाय
देश के लिए​

Answers

Answered by makbulsamana
9

Explanation:

please mark me as brainlist

Attachments:
Answered by desairudra3001
8

Answer:

डा० अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 ई० को भारत के तमिलनाडु राज्य के रामेश्वरम में हुआ था। इनका पूरा नाम डा० अबुल पकीर जैनुलाबदीन अब्दुल कलाम है। इनके पिता श्री जैनुलाबदीन मध्यमवर्गीय परिवार के थे। कलाम ने अपने पिता से ईमानदारी, आत्मानुशासन की विरासत पाई और माता से ईश्वर-विश्वास तथा करुणा का उपहार लिया।

कलाम ने 1950 में तिरुचिरापल्ली के सेंट जोसेफ कॉलेज से बी० एस० सी० की परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने मद्रास इंस्टीटयूट ऑफ़ टेक्नोलोजी से एरोनोटिकल इंजीनियरिंग में उपाधि प्राप्त की। 1958 ई० में कलाम डी० टी० डी० एंड पी० में तकनीकी केंद्र में वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक के पद पर नियुक्त हुए। 1963 से 1982 ई० तक कलाम ने अन्तरिक्ष अनुसंधान समिति में विभिन्न पदों पर काम किया।

सन 1981 के गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर डा० कलाम को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। भारत सरकार द्वारा 1990 ई० में इन्हें पद्म विभूषण और 1997 ई० में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया|

25 जुलाई 2002 को क भारत के राष्ट्रपति के

Similar questions