Hindi, asked by GumanPatel046, 11 months ago

1. डाक-सेवाओं के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए कानपुर के मुख्य डाकपाल को एक पत्र लिखिए।
2. अस्पताल को कुव्यवस्था पर असंतोष प्रकट करते हुए चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखिए।
3.आज शिक्षित व्यक्तियों में बढ़ती हुई बेरोजगारी के प्रति चिंता प्रकट करते हुए किसी दैनिक समाचार-पत्र के संपादक
को पत्र लिखिए।
4. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आपके क्षेत्र की सफाई-व्यवस्था की ओर ध्यान न दिए जाने पर किसी दैनिक-पत्र के संपादक
को एक पत्र लिखिए।
__5. विदेश में रहने वाले अपने मित्र को होली पर्व की विशेषताएँ बताते हुए उसे आगामी मार्च में भारत आने का निमंत्रण
दीजिए।​

Answers

Answered by TEJASCH2
4
सेवा में,
डाक पाल महोदय,
मुख्य  डाकघर,
शिमला.
विषय : डाकपाल को डाकिये कि शिकायत करते हुए पत्र
श्रीमान,
     मैं आपका ध्यान अपने इलाके के पोस्टमैन की लापरवाही की ओर अनेक प्रकार की कठिनाइयों  के बारे मैं बताना चाहता हूँ। कुछ सप्ताह से वह पत्रों को बच्चों के हाथों में थमा देता है अथवा गलत लोगों को दे देता। मुझे कुछ  पत्र मिलते  भी नहीं है। कृपया करके आप सम्बन्धित पोस्टमैन को हिदायत करें कि वह अपने कर्तव्यों का निर्वाह पूरी जिम्मेदारी और गम्भीरता से करें।
सधन्यवाद।

Please mark me brainlist
Attachments:
Similar questions