Hindi, asked by shamalpatil606, 8 months ago

1) एवरस्टका शिखर
II) बुढ़िया के बेटे की मृत्यु से उसे ज्ञान और माल दोनों की हानि हुई । दुख का अधिकार पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
0

बुढ़िया के बेटे की मृत्यु से उसे ज्ञान और माल दोनों की हानि हुई । दुख का अधिकार पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए।​

यह प्रश्न दुख का अधिकार पाठ से लिया गयाहै | बुढ़िया के बेटे की मृत्यु से उसे ज्ञान और माल दोनों की हानि हुई |

बुढ़िया  के 23  वर्षीय बेटे सांप के काटने से मृत्यु हो गई| बुढ़िया ने बेटे के इलज़ा के लिए उसे आटा-चावल दिए| लेकिन उसका बेटा बच नहीं पाया | उसले कफन के लिए उसे अपने जेबर बेचने पड़े | इसी कारण उसे ज्ञान और माल दोनों की हानि हुई |

बुढ़िया को बेटे की मृत्यु के बाद गहरा सदमा लगा | उसका बेटा अकेला घर में कमाने वला था| बेटे की मृत्यु के बाद घर उसकी पत्नी और बेटी भूखे थे| मृत्यु के अगले दिन ही बुढ़िया बाज़ार में खरबूजे बेचने गई , ताकी वह कुछ पैसे कम कर घर का खर्चा चला सके|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/4532681

Give a summary of sparsh chapter 2 class 9 ( dukh ka adhikar ).

Similar questions