1)फतेहपुर सीकरी आने-जाने में किसका जूता घिस गया था?
२)किस चीज पर जूते से ठोकर मारने के कारण प्रेमचंद का जूता फट गया था?
3)वो कौन सी चीजें थी जो सदियों से परत दर परत जमकर समाज में टीले के रूप में निर्मित हो गए ?
4)क्या आपको आज भी समाज में कुछ बुराईयां दिखाई देती है? कुछ बुराइयों के बारे में बताइये।
5)लेखक के अनुसार प्रेमचंद किसकी तरफ पैर की अंगुली से इशारा करते थे ?
Answers
1) फतेहपुर सीकरी आने-जाने में किसका जूता घिस गया था?
➲ फतेहपुर सीकरी आने-जाने में कुंभनदास का जूता घिस गया।
२) किस चीज पर जूते से ठोकर मारने के कारण प्रेमचंद का जूता फट गया था?
➲ किसी टीले जैसी सख्त चीज पर ठोकर मारने के कारण प्रेमचंद का जूता फट गया।
3) वो कौन सी चीजें थी जो सदियों से परत दर परत जमकर समाज में टीले के रूप में निर्मित हो गए ?
➲ समाज की कुरीतियां, रुढ़िया तथा अन्य सामााजिक बुराइयां थीं, जो परत दर परत समाज मेंट टीले के रूप में निर्मित हो गईं।
4) क्या आपको आज भी समाज में कुछ बुराईयां दिखाई देती है? कुछ बुराइयों के बारे में बताइये।
➲ हमारे समाज में आज भी दहेज प्रथा, जातिवाद, अशिक्षा, धर्मांधता आदि बुराइयां मौजूद हैं।
5) लेखक के अनुसार प्रेमचंद किसकी तरफ पैर की अंगुली से इशारा करते थे ?
➲ लेखक के अनुसार प्रेमचंद लोगों की कमजोरी का तरफ अपने पाँव की उंगली से इशारा करते थे।
◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌