1 :: गोपियों ने अपनी बात सिद्ध करने के लिए क्या -क्या तर्क दिए हैं ? इससे आपको गोपियों की किन विशेषताओं का पता चलता है ?
(chapter 1 of class 10)
(सूरदास के पद)
Answers
गोपियों ने अपनी बात सिद्ध करने के लिए निम्नलिखित तर्क दिए हैं-
Explanation:
गोपियों ने अपनी बात तर्क पूर्ण ढंग से कही है। गोपियों ने अपनी बात सिद्ध करने के लिए जगह जगह पर तर्क दे कर उद्धव को निरुत्तर कर दिया। जब उद्धव गोपियों को योग की शिक्षा देने आये तो गोपियों ने कहा योग की शिक्षा उन्हीं लोगों को देने की आवश्यकता है जिनकी इन्द्रियाँ व मन उनके बस में नहीं होते। उनका मन भी एक जगह न रह कर चक्री के समान घूमता रहता है।
गोपियाँ उद्धव को तानों से चुप करा देती हैं। उद्धव को गोपियों के तीखे प्रहारों की प्रताड़ना झेलनी पड़ती है। गोपियों के अंदर व्यंग्य करने की अद्भुत क्षमता है।
अतः इससे हमें गोपियों की तर्क क्षमता और व्यंग्य क्षमता जैसी विशेषताओं का पता चलता है।
Answer
गोपियों ने अपनी बात सिद्ध करने के लिए जगह जगह पर तर्क दे कर उद्धव को निरुत्तर कर दिया। जब उद्धव गोपियों को योग की शिक्षा देने आये तो गोपियों ने कहा योग की शिक्षा उन्हीं लोगों को देने की आवश्यकता है जिनकी इन्द्रियाँ व मन उनके बस में नहीं होते।