1. गर्मियों की छुट्टियों में लेखिका महादेवी वर्मा ने कहाँ जाने का कार्यक्रम बनाया ?
2. सुष्मिता कौन है ?
3. सोना के कौन-कौन से नाम उसके परिचय बन गए थे ?
4. सोना की मृत्यु कैसे हुई ?
5. माली ने सोना को क्यों
बाँधना शुरू कर दिया था ?
Answers
Answered by
2
༺ศསຮཡཛཞ༻
सोनजूही में लगी पीली कली को देख लेखिका को गिल्लू की याद आ गई। गिल्लू एक गिलहरी थी जिसकी जान लेखिका ने बचाई थी। उसके बाद से गिल्लू का पूरा जीवन लेखिका के साथ ही बीता था।
Question 2: पाठ के आधार पर कौए को एक साथ समादरित और अनादरित प्राणी क्यों कहा गया है?
उत्तर: हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि पितरपक्ष के समय हमारे पूर्वज कौवे के भेष में आते हैं। एक अन्य मान्यता है कि जब कौवा काँव काँव करता है तो इसका मतलब होता है कि घर में कोई मेहमान आने वाला है। इन कारणों से कौवे को सम्मान दिया जाता है। लेकिन दूसरी ओर, कौवे के काँव काँव करने को अशुभ भी माना जाता है। इसलिए कौवे को एक साथ समादरित और अनादरित प्राणी कहा गया है।
Similar questions