Hindi, asked by prakashjai2000, 1 year ago

1.How to stop Pollution- Need details in HINDI

Answers

Answered by vrik
1
प्रदूषण एक बहुत बड़ी समस्या है । आज इसने बहुत ही विकराल रूप धारण कर लिया है । जिसका खामियाजा आने वाली पीढ़ी को उठाना पड़ रहा है । पैदा होते ही वह अनेक प्रकार की बीमारी से पीड़ित होते है । अतः हमें प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय करने चाहिए । इसके लिए हमे अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने चाहिए । वन महोत्सव मनाना चाहिए । सौर उर्जा का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करना चाहिए ।



ध्वनि प्रदूषण से बचने के लिए

घर में टी.वी., संगीत संसाधनों की आवाज धीमी रखें।कार का हार्न अनावश्यक न बजायें।लाउड स्पीकर का प्रयोग न करें।शादी विवाह में बैंड-बाजे-पटाखे आदि व्यवहार में न लाऐं।ध्वनि प्रदूषण सम्बन्धी सभी कानूनों का पालन करें।

वायु प्रदूषण से बचने के लिए

घर, फैक्ट्री, वाहन के धुँए को सीमा में रखें।पटाखों का इस्तेमाल न करें।कूड़ा-कचरा जलाऐं नहीं, नियत स्थान पर डालें।जरूरी हो तो थूकने के लिए बहती नालियों या थूकदान का इस्तेमाल करें।वायु प्रदूषण सम्बन्धी सभी कानूनों का पालन करें।उद्योगों की स्थापना शहरों एवं गांवों से दूर करनी चाहिए।अधिक धुआं देने वाले स्वचालितों पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए।धुम्रपान पर नियंत्रण लगा देना चाहिए।
कारखानों के चिमनियों की ऊंचाई अधिक रखना चाहिए।
कारखानों के चिमनियों में फिल्टरों का उपयोग करना चाहिए।

जल प्रदूषण से बचने के लिए

नालों-कुओं-तालाबों-नदियों में गन्दगी न करें।सार्वजनिक जल वितरण के साथ छेड़छाड़ न करें।विसर्जन नियत स्थान पर ही करें।पानी की एक भी बूँद बर्बाद न करें।जल प्रदूषण सम्बन्धी सभी कानूनों का पालन करें।

रासायनिक प्रदूषण से बचने के लिए

रासायनिक की जगह जैविक खाद, प्लास्टिक की जगह कागज, पोलिस्टर की जगह सूती कपड़े या जूट आदि का इस्तेमाल करें।प्लास्टिक की थैलियाँ आदि रास्ते में न फेंकें।ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे, हरियाली लगायें।
Similar questions