Hindi, asked by bindudakshaa06, 7 months ago

1.
इस अपठित गद्यांश को पढकर प्रश्नों के उत्तर लिखिए :
स्वच्छता सभी को अच्छी लगती है स्वच्छता मनुष्य का गुण है,हमें अपने घर की,घर
आसपास की जगहों को स्वच्छ रखना चाहिए। हमें व्यक्तिगत स्वच्छता भी रखनी
चाहिए। कोरोना की महामारी के दौरान हमें स्वच्छता का खयाल रखना चाहिए जैसे हमें
बार-बार हाथों को स्वच्छ रखना है। छीकते और खांसते समय चेहरे को ढकना चाहिए|
हमें अपनी प्रत्येक वस्तु को स्वच्छ रखी चाहिए, चाहे रसोईघर हो, दफ्तर हो, कंप्यूटर
लैपटॉप या अपना स्कूल बैग,सभी साफ सुथरा होना चाहिए। कहते हैं जहाँ स्वच्छता
होती है वहां परमात्मा का वास होता है। और हमारे प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छता का
आंदोलन शुरू किया है। तो आइए हम सब मिलकर इस स्वच्छता को आगे बढ़ाएं, अपना
घर अपना दफ्तर अपनी आसपास की जगहों को स्वच्छ रखें। नदियों तालाब कुएँ को भी
स्वच्छ रखें कूड़ा कचर प्लास्टिक बदएँ चीजें यहाँ वहाँ ना फेंके |
1. स्वच्छता का अंग्रेजे अर्थ क्या है?
2. आजकल कौन सी महामारी चल रही है?
3. जहाँ स्वच्छता होती है वहाँ किस का वास होता है?
4. कक्षा में आप सफाई किस प्रकार रख सकते हैं ? एक उदाहरण दीजिए।
5. हमारे प्रधानमंत्री जी ने कौन सा आंदोलन शुरू किया है ?
5​

Answers

Answered by artisrivastava1
0

Answer:

1. cleanliness

2. कोरोना

3.परमात्मा

4.लैपटॉप या अपना स्कूल बैग,सभी साफ सुथरा होना चाहिए।

5.स्वच्छता का

आंदोलन

pls mark me as the Brainliest....

Similar questions