1,कौआ दुखी हुआ ।क्यों?
2,हंस के खुश न होने का कारण क्या था?
3,इस गदूयांश के लिए उचित शीर्षक दीजिए ।
4,यदि तोता कौए और हंस की तरह सोचेगा तो क्या होगा?
Answers
1,कौआ दुखी हुआ ।क्यों?
2,हंस के खुश न होने का कारण क्या था?
3,इस गदूयांश के लिए उचित शीर्षक दीजिए ।
4,यदि तोता कौए और हंस की तरह सोचेगा तो क्या होगा?
Explanation:
१) कौआ दुखी इसलिए हुआ क्योकि उसे हांडी की दही खानी थी जो की हंस ने उसका साथ देने से मना कर दिया था। परंतु उनकी दोस्ती बहुत पुरानी थी तो हंस ने अपने दोस्त की ख़ुशी के लिए उसके साथ हांडी तक चला गया।
२) हंस दुखी हो गया था क्योकि उनकी दोस्ती बहुत पुरानी थी उस दोस्ती में विश्वास था जो की कौआ ने तोड़ दिया। उसे वह बीच मुश्किल में छोङ कर भाग गया और ऐसा करने वाला सच्चा मित्र नही होता।
३)मित्रता: एक दिखावा
४)यदि तोता कौआ की तरह सोचे तो आगे चलकर उसके जीवन में उसपे कोई विश्वास न कर सकेगा। वह अपने जीवन में अकेला पद जायेगा।
और यदि वह हंस की तरह सोचे तो आगे जीवन की कठिनायियो में उसके मित्र उसका हमेशा साथ देंगे क्योकि उन्हे पता है की तोता मित्रो के प्रति सच्ची भावना लिए है और उनके खुशी के लिए कुछ भी कर सकता है।
all the best! I hope it helps:)