1) किन्हीं पाँच प्राचीन कवियों की जानकारी इकट्ठा कीजिए और चित्र सहित एक अलबम /पी पी टी
तैयार कीजिए -
2) अपने आप को महादेवी वर्मा मानकर गिल्लू का वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए
3) आप और आपके मित्र के मध्य महामारी कोरोना वायरस के नकारात्मक और सकारात्मक पक्षों पर
संवाद लिखिए -
4) सुरक्षा के विषय पर 20-25 शब्दों में एक नारा तैयार कीजिए -
Pls answer this question in hindi… Please refer the uploaded photo with this question.
The best Answers will be marked as brainliest. And also i will smash the thanks button for all the answers.
Answers
Answer:
आज से प्रायः सौ-सवा-सौ साल पहले वाले किसान-संघर्षों एवं आंदोलनों का वर्णन मिलता है। इसमें सबसे पुराना मालाबार के मोपला किसानों का विद्रोह है, जो सन् 1836 में शुरू हुआ था। कहने वाले कहते हैं कि ये मोपले कट्टर मुसलमान होने के नाते अपना आंदोलन धार्मिक कारणों से ही करते रहे हैं। असहयोग-युग के उनके विद्रोह के बारे में तो स्पष्ट ही यही बात कही गई है। मगर ऐसा कहने-मानने वाले अधिकारियों एवं जमींदार-मालदारों के लेखों तथा बयानों से ही यह बात सिद्ध हो जाती है कि दरअसल आर्थिक एवं सामाजिक उत्पीड़न ही इस विद्रोह के असली कारण रहे हैं और धार्मिक रंग अगर उन पर चढ़ा है तो कार्य-कारणवश ही, प्रसंगवश ही। वर्ष 1920 और 1921 वाले विद्रोह को तो सबने, यहाँ तक कि महात्मा गांधी ने भी धार्मिक ही माना है। असहयोग युग के बाद जो भी किसान-आंदोलन हुए हैं, उन्हें संगठित रूप मिला है, यह बात सही है। संगठित से हमारा आशय सदस्यता के आधार पर बनी किसान-सभा और किसानों की पंचायत से है, जिसका कार्यालय नियमित रूप से काम करता रहता है और समय पर सभी समितियाँ गठित होती रहती हैं। कागज़ी घुड़दौड़ भी चालू रहती है। यह पहले न थी। इसी से पूर्ववर्ती आंदोलन असंगठित था। विद्रोहों को तत्काल सफल होने के लिए उनका किसी-न-किसी रूप में संगठित होना अनिवार्य था। ‘पतिया’ जारी करने का रिवाज़ अत्यंत प्राचीन है। मालूम होता है, पहले दो-चार अक्षरों या संकेतों के द्वारा ही संगठन का मंत्र फेंका जाता था। यातायात के साधनों के अभाव में उसे वर्तमानकालीन सफलता एवं विस्तार प्राप्त न होते थे।