1)
कार्तिक/कीर्ति पाटील, रामनगर, दापोली, जिला - रत्नागिरी से संपादक, दैनिक टाइम्स, नेताजी रोड, दापोली को पत्र लिखता/लिखती
है, जिसमें वह अपने क्षेत्र में व्याप्त गुंडागर्दी की शिकायत करता/करती है।
Answers
कार्तिक पाटील, रामनगर, दापोली, जिला - रत्नागिरी से संपादक, दैनिक टाइम्स, नेताजी रोड, दापोली को पत्र लिखता है, जिसमें वह अपने क्षेत्र में व्याप्त गुंडागर्दी की शिकायत करता है।
दिनाँक: 23 फरवरी 2021
प्रेषक : कीर्ति पटेल,
रामनगर, दापोली,
जिला - रत्नागिरी
सेवा में,
श्रीमान संपादक,
दैनिक टाइम्स,
नेताजी रोड, दापोली
माननीय संपादक महोदय,
पिछले कई दिनों से हमारे नगर में आपराधिक घटनाओं में निरंतर बढ़ोतरी होती जा रही है। हमारे नगर में गुंडो का आतंक दिनप्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। हम नागरिकों में इस कारण भय व्याप्त हो गया है। हमारे घर की महिलायें अंधेरा होते ही घर से बाहर निकलने में असुरक्षित महसूस करती हैं। पुरुष लोग भी जब अपने काम से आ जा रहे होते हैं, तो रास्ते में ये गुंडे मिल जाते हैं, और अवैध वसूली तथा अभद्र व्यवहार करते हैं।
संबंधित थाना में कई बार शिकायत दी गई है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नही हुई। आपके समाचार पत्र के माध्यम से इस पत्र द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराना चाहूंगा। आपका समाचार पत्र एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र है, मेरा पत्र पढ़कर अधिकारी तुरंत संज्ञान लेंगे ऐसी आशा है।
धन्यवाद,
भवदीय...
कार्तिक पाटील,
रामनगर, दापोली,
रत्नागिरी (महाराष्ट्र)
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न —▼
थाना प्रभारी को पत्र लिखकर ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक लगाने का पत्र।
https://brainly.in/question/29516936
भारतीय समाज में महिलाओं के विरुद्ध बढ़ते अपराध की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए किसी दैनिक अखबार के संपादक को पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/33336873
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
this is answer copy it everybody