1. कार्तिकेय ने पृथ्वी की परिक्रमा की थी लेकिन मोदक गणेश जी को मिला क्यों?
2. 'रामा' या 'बालू' कौन होते हैं? गणेशोत्सव के दिनों में ये क्या काम करते हैं?
3. जो गणपति का विसर्जन करने नहीं जाते वे क्या करते हैं?
Answers
Answered by
0
Answer:
1. गणेश जी ने अपने माता-पिता की श्रद्धा और भक्ति भाव से प्रक्रिमा की और उन्हें प्रणाम करके वहीं खड़े हो गए । उन्होंने माता-पिता को पृथ्वी से भी महान माना इसलिए प्रसन्न होकर शिव पार्वती ने उन्हें मोदक दिया ।
2. ' रामा ' या ' बालू ' लोग अधिकतर महाराष्ट्र के कोंकण इलाके के होते हैं । ये मुंबई के घरों में काम करने वाले लोग होते हैं । जो घर - घर नाचने आते हैं। ये गणेशोत्सव के दिनों में पैरों में घोंगरू बांधे ढोलक की ताल पर नाचते हैं । यह नाच जन्माष्टमी से शुरू होकर ' अनंत चतुर्दशी ' तक चलता है ।
3. जो गणपति विसर्जन करने के लिए नहीं जा सकते वे सार्वजनिक गणेशोत्सव की बड़ी मूर्तियों के साथ ही अपने घर की छोटी मूर्तियों को रख देते हैं जिनका विसर्जन बड़ी मूर्तियों के साथ हो जाता है।
Similar questions