1. "किंतु कालगति चुपके-चुपके काली घटा घेर लाई
(क) इस पंक्ति में किस घटना की ओर संकेत है?
(ख) काली घटा घिरने की बात क्यों कही गई है?
Answers
Answered by
10
Answer:
(क) इन पंक्तियों में झांसी के राजा पर तीर चलने की घटना की ओर संकेत किया गया है, जिसकी वजह से लक्ष्मीबाई विधवा हो गई। राजा भी निसंतान मर गए।
(ख) खुशियों से भरे महल में राजा की मृत्यु के बाद हर जगह शोक छा गया इसीलिए इस शौक को एक काली घटा की तरह कहा गया है ,क्योंकि काली घटा गिरने पर हर जगह बस अंधेरा ही अंधेरा छा जाता है। उसी प्रकार राजा के मृत्यु के बाद हर जगह गमगीन मौसम हो गया।
hope this will help you.
please mark it as brainliest
Similar questions