Geography, asked by skvp1995, 1 year ago

1. 'कोटोपैक्सी' एक जाग्रत ज्वालामुखी है, जो
अवस्थित है
(a) सिसली में
(b) हवाई में
(c) एण्डीज में (d) रॉकीज में​

Answers

Answered by jksangani147
1

Answer:

c)एण्डीज

Explanation:

इक्वाडोर में स्थित है कोटोपैक्सी विषुवत रेखा पर विश्व का दुसरा सबसे ऊंचा सक्रिय ज्वालामुखी है यह दक्षिण अमेरिका में स्थित है यह एक द्वीप है। यह एंडीज पर्वतमाला का भाग है ।। प्रथम् सबसे ऊँचा सक्रिय् ज्वलमुखि ओजोस् डेल सलाडो है जो चिली और आर्जेऩटीना की सीमा के मध्य में है।

Answered by bhatiamona
0

'कोटोपैक्सी' एक जाग्रत ज्वालामुखी है, जो अवस्थित है

(a) सिसली में

(b) हवाई में

(c) एण्डीज में

(d) रॉकीज में​

इसका सही जवाब होगा :

(c) एण्डीज में

व्याख्या :

कोटोपैक्सी ज्वालामुखी एक सक्रिय ज्वालामुखी है, जो इंडीज पर्वत श्रंखला में स्थित है। कोटोपैक्सी ज्वालामुखी इक्वाडोर के कोटोपैक्सी प्रांत लाटाकुंगा शहर में स्थित है। यह ज्वालामुखी इक्वाडोर शहर से लगभग 31 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्व में स्थित है। कोटोपैक्सी इक्वाडोर का दूसरा सबसे ऊंचा शिखर है। इसकी ऊंचाई 8597 मीटर है। ये ज्वालामुखी लगभग 87 बार फट चुका है। इसी कारण इसके चारों तरफ विशाल घाटियों का निर्माण हो चुका है।

कोटोपैक्सी ज्वालामुखी दुनिया का सबसे ऊँचा और सक्रिय ज्वालामुखी है।

#SPJ3

——————————————————————————————————————

कुछ और जानें :

https://brainly.in/question/49221840

नील की खेती के लिए कौन सी जलवायु उपयुक्त होती है?

https://brainly.in/question/13198838

भूस्खलन से आप क्या समझते हैं?

Similar questions