Science, asked by hirabhaiparmar02826, 2 months ago

1. क्वार के बादलों के माध्यम से रहीम क्या कहना चाहते हैं ?
2. धरती की कौनसी रीत अपनाने के लिए रहीम जी कह रहे हैं ?

Answers

Answered by bobbykumarsharma83
2

Answer:

1. दोहे के आधार पर आप सावन के बरसने और गरजनेवाले बादलों के विषय में क्या कहना चाहेंगे? उत्तर: रहीम ने आश्विन (क्वार) के महीने में आसमान में छाने वाले बादलों की तुलना निर्धन हो गए धनी व्यक्तियों से इसलिए की है, क्योंकि दोनों गरजकर रह जाते हैं, कुछ कर नहीं पाते। बादल बरस नहीं पाते, निर्धन व्यक्ति का धन लौटकर नहीं आता।

2. धरती की सी रीत है, सीत घाम औ मेह। जैसी परे सो सहि रहै, त्‍यों रहीम यह देह॥ अर्थ- इस दोहे में रहीम दास जी ने धरती के साथ-साथ मनुष्य के शरीर की सहन शक्ति का वर्णन किया है। वह कहते हैं कि इस शरीर की सहने की शक्ति धरती समान है।

Similar questions