1. कलाम का बचपन कैसे वातावरण में बीता?
Answers
Answer:
this may help you it is about his childhood
कलाम का बचपन में वातावरण
कलाम का परिवार काफी बड़ा था| कलाम संयुक्त परिवार में रहते थे। कलाम के परिवार में कलाम के अलावा पांच भाई और पांच बहन थे। तीन परिवार रहा करते थे। कलाम के पिता जी पढ़े लिखे नहीं थे, लेकिन उनकी लगन और उनके दिए संस्कार कलाम के बहुत काम आई। सुबह चार बजे उठते थे और नहाने के बाद गणित के अध्यापक स्वामी के पास गणित पढ़ने चले जाते थे।
रामेश्वरम शहर की सड़कों पर दौड़-दौड़कर सबसे पहले उसे बांटा करते थे। इसी तरह उन्होंने पढ़ाई के साथ पैसे भी कमाए| कलाम परिवार की तंगी के कारण वह अपने पिता जी का हाथ बताया करते थे | बचपन से ही वह पायलट बनना चाहते थे , उनकी कड़ी मेहनत और लग्न के साथ उन्होंने कभी भी हार नहीं मैं और अपने जीवन में सफलता प्राप्त की |हमें भी उन्हें जीवन से आगे बढ़ने की प्रेरणा लेनी चाहिए |
Read more related Question
Apj abdul Kalam dairy entry li Hindi
https://brainly.in/question/7789386